Sunday, October 13, 2024
More
    Homeक्राइमघरेलू कलह के चलते महिला ने लगाई फांसी मौत

    घरेलू कलह के चलते महिला ने लगाई फांसी मौत

    मलिहाबाद। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कैथुलिया निवासी  गुडाना ( 45) वर्ष पत्नी राकेश कुमार  ने गुरुवार शाम को खेत में अमरूद के पेड़ में धोती के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

    मिली जानकारी के अनुसार गुडाना लगभग शाम 4 बजे से घर निकली था जब वह काफी देर तक घर वापस नही आयी तो घरवाले उसकी खोजबीन करने लगे इसी दौरान गुडाना का शव खेत के पास में ही बशीरुद्दीन के खेत में अमरूद के पेड़ में धोती के सहारे फंदे से लटकता देख परिजनों ने पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

    जानकारी में आया है गुडाना घरेलू क्लेश से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
    गुडाना के परिवार मे उसके 5 बच्चे हैं जिसमे 3 पुत्रियां व 2 पुत्र हैं। परिवार में रूसी 25 वर्ष, रोशनी 22,गुलाबली 16, अर्जुन 13, विकास 8 जिसमे रोशनी, रूसी की शादी हो गई। घटना के बाद से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular