लखनऊ। विगत सत्र की तरह वर्तमान सत्र में भी महिला वर्ग की प्रदेशीय अम्पायर एवं स्कोरर कार्यशाला 5 से 9 जुलाई 2024 तक डॉ गौरहरि सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी, कमला क्लब, कानपुर में होगी। यह जानकारी यूपीसीए के मीडिया मनेजर मोहम्मद फहीम ने दी ।
इस कार्यशाला में विभिन्न जिलों के लगभग 35 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। कार्यशाला का संचालन अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर अनिल चौधरी एव बीसीसीआई के वरिष्ठ शिक्षाविद पी. जयपाल करेंगे और प्रतिभागियों को क्रिकेट के नियमों एवं अम्पायर व स्कोरर की कार्यशैली के बारें में बताएंगे।
कार्यशाला का उद्घाटन 5 जुलाई को सुबह 8 बजे कमला क्लब के केंद्रीय हॉल में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविन्द श्रीवास्तव करेंगे।