अशोक सिंह
लखनऊ। नगराम इलाके के माध्यमिक पूर्व माध्यमिक व परिषदीय स्कूलों नगराम थाना परिसर , सहकारी समितियों सरकारी भवनों सहित निजी संस्थानों समेत स्वयं सेवी सामाजिक संगठनों द्वारा कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माध्यमिक स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किये गये।
नगराम के जवाहरलाल नेहरू इंटर कालेज बहरौली मे गणतंत्र दिवस पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा राष्ट्र गान व राष्ट्रीय गीत सुनाए गये। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य राज बहादुर वर्मा लाला राम वर्मा पूर्व शिक्षक राजा राम यादव राम चंद्र वर्मा जे पी वर्मा बिजय बहादुर वर्मा यशवंत सिंह कल्लू राम एवं विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्राओं समेत गणमान्य उपस्थित रहे।
गुमानी खेड़ा प्रा. वि.मे प्रधानाध्यापक अनिल वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय सिरौना में विद्यालय प्रबंधक समिति की अध्यक्ष ममता सिंह द्वारा ध्वजारोण किया गया। न्ययू बेहसा शहीद पथ स्थित कृष्णा पब्लिक इंटरकालेज मे प्रबंधक लालमणि यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर शिक्षिका अंजू तिवारी व आर पी यादव समेत अन्य उपस्थित रहे । ठाकुर द्वारा प्रांगण बहरौली मे सामाजिक संगठन चंद्रा फाउंडेशन के अनुराग श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया ।
रत्नगिरि सेवा संस्थान की अध्यक्षा शक्ति बाजपेयी आर एम ग्लोबल फाउंडेशन की अध्यक्षा सुनीता वर्मा व चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन ओम सिंह व समाज सेवी राखी सिंह आरती पाल सहित स्वयं सेवी संगठनों द्वारा ध्वजारोहण कर 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इसके साथ ही प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुसेनाबाद, बहरौली घोड़सारा बजगिहा गुलाल खेड़ा अनैया प्राथमिक स्कूल हसवा, मितौली आदमपुर, अकरहदू अचली खेड़ा करोरा समेसी व थाना परिसर नगराम शिवनंदन इंटर कालेज छतौनी,सी पी एल इ़ंटर कालेज लछिमन पुर पंचशील शांति शिक्षा निकेतन इ़टर कालेज अनैया आर एन जे इंटर कालेज नगराम, सहकारी समिति बहरौली गढ़ा नगराम दक्षिण देवती समेसी में भी ध्वजारोहण किया गया।