Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeदेशलड़की से लड़का बना शख्स हुआ प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर...

    लड़की से लड़का बना शख्स हुआ प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी जानकारी

    केरल । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ट्रांसजेंडर कपल के पेरेंट्स बनने की खबर खूब सुर्खियां बटौर रही है। ट्रांस जोड़े ने खुद अपने घर जल्द नन्हा मेहमान आने की खुश खबरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर साझा की है। कपल के फोटो शेयर करने के बाद से लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। दरअसल, देश में ये पहली बार होने जा रहा है जब कोई ट्रांस व्यक्ति गर्भधारण कर एक बच्चे को जन्म देने वाला है। मामला केरल के कोझिकोड का है। जहां रहने वाले जाहद और जिया ने अपनी इस खुशी को सभी के साथ साझा किया है। कपल इस खुशखबरी का तीन साल से इंतजार कर रहा है और आखिरकार मार्च में इनका पहला बच्चा इस दुनिया में आने वाला है।

    कपल ने  शानदार फोटोशूट के जरिए तस्वीरों को साझा किया, जिसमें जिया पीछे खड़ी है और जाहद आगे खड़े हैं। जाहद लगभग आठ महीने के प्रेग्नेंट हैं। जिया पावल ने कैप्शन में लिखा, मैं जन्म से या अपने शरीर से एक महिला नहीं बनी, लेकिन जब मैं बड़ी हुई मुझे अपने शरीर के बारे में ये एहसास हुआ कि मैं एक स्त्री हूं, लेकिन मेरा हमेशा से सपना था कि मुझे कोई मां कहने वाला हो, मेरे अंदर मातृत्व का सपना था।

    समय हमें एक साथ लेकर आया है। तीन साल पहले हम मिले थे। जिस तरह मेरा सपना मां बनने का था वैसे ही जाहद का सपना एक पिता बनने का था और आज हम पूरी सहमति के साथ आठ महीने के इस जीवन को अपने पेट में पाल रहे हैं।

    पुरुष बनने के बाद भी कैसे गर्भवती हुए जाहद

    गौरतलब है कि जिया एक पुरुष के रूप में पैदा हुई थी और उन्होंने सर्जरी के जरिए खुद को महिला के रुप में परिवर्तित किया। वहीं, जाहद एक महिला के रूप में पैदा हुए थे और पुरुष बन गए। जब जाहद की सर्जरी की गई तो उनके दोनों ब्रेस्ट हटा दिए गए, जबकि गर्भधारण करने वाले गर्भाशय और कुछ जरूरी चीजों को नहीं हटाया गया है। यही कारण है कि वह गर्भधारण कर पाए हैं।

    बताते चलें कि कपल के फोटो को देख सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। कपल की फोटो को 20 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि बधाई हो, वहीं एक कपल ने लिखा कि उनका बच्चा स्वस्थ पैदा हो।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular