सुल्तानपुर । जिला कारागार के पास अराजक तत्वों ने जेल में तैनात एक सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के अमहट स्थित जिला कारागार में तैनात आरक्षी गिरीश सिंह (25) सोमवार शाम जब जेल के बाहर बैरियर के पास पहुंचा, तभी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उसके सिर पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया गया।
श्रीवास्तव के मुताबिक, जेल के सिपाहियों ने सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में पांच टांके लगाए हैं।
उन्होंने बताया कि घायल आरक्षी गिरीश सिंह उत्तराखंड का रहने वाला है और सुल्तानपुर के जिला कारागार में तैनात है।
श्रीवास्तव के अनुसार, सिंह सोमवार शाम ड्यूटी के बाद निकला और कुछ दूर पहुंचा था, तभी रास्ते में खड़े अज्ञात लोगों से उसकी कहासुनी हुई और उन्होंने सिपाही पर सरिया से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि सिंह पर हमला करने वाले अराजक तत्वों की तलाश की जा रही है।