सुलतानपुर। जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी के गढ्ढ़े में पलटने की घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कादीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात को यह घटना राईबीगो गांव में हुयी।
उन्होंने बताया कि वाहन में सवार होकर ये लोग अपने बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे थे कि राईबीगो के ब्रह्मस्थान के पास मोड़ पर उनकी गाड़ी खड्ड में गिर गई, जिसमे गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अकेलवा की रहने वाली सुशीला (45) की मौत हो गई। सिंह ने बताया कि इसी वाहन में सवार चार अन्य लोग घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।