रघुवीर शर्मा
सुल्तानपुर । कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता जरा एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो इस पंक्ति का आशय है कि दुनिया का कोई भी काम असंभव नहीं है ,बात इतनी सी है कि जो काम जितना कठिन होगा उसमें उतनी ही अधिक मेहनत लगानी पड़ती है और यह पंक्ति सुल्तानपुर जिले के की हर्षिता पर बिल्कुल सटीक बैठती है।
कूरेभार के उमरी की रहने वाली हर्षिता का चयन सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ है। एक मध्य परिवार की बेटी ने हर्षिता ने UPSC में 15वीं रैंक हासिल कर कमाल कर दिया है। बेटी के इस मुक़ाम पर पहुंचने पर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। उमरी गांव निवासी पिता मुन्नालालवन संरक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
मां गांव की ग्राम प्रधान हैं। भाई मनीष जज हैं। ऐसे में अब जब मुन्नालाल की बेटी का चयन सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों का घर पर तांता लग गया है।
हर्षिता ने शहर के अमहट स्थित केंद्रीय विद्यालय से इंटर की परीक्षा पास की थी। इसके बाद हर्षिता ने इविंग क्रिश्चियन कॉलेज प्रयागराज से स्नातक की पढाई पूरी की । उन्होंने परास्नातक की परीक्षा काशी हिंदू विश्व विद्यालय वाराणसी से पास की थी । हर्षिता ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, गुरुजन और चाचा मनीष राणा को दिया है।