Friday, September 13, 2024
More
    Homeशिक्षासीडीओ ने बिरसिंहपुर चिकित्सालय का किया निरीक्षण, जल्द संचालित करने के दिए...

    सीडीओ ने बिरसिंहपुर चिकित्सालय का किया निरीक्षण, जल्द संचालित करने के दिए निर्देश

    सुलतानपुर (बिरसिंहपुर )। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक का लगातार जिले भर में विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर रहे है । शनिवार को  सीडीओ अंकुर कौशिक ने जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर में 100 शैय्यायुक्त विशेष चिकित्सालय बिरसिंहपुर का निरीक्षण किया।  सीडीओ के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य पूर्ण पाया गया, इसी दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को संचालन के निर्देश भी दे दिए। इतना ही नहीं सीडीओ कौशिक ने विशेष अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद गो आश्रय स्थल बिरसिंहपुर का भी गहन निरीक्षण किया। इसके  बाद  विकास खण्ड जयसिंहपुर एवं नवीन पंचायत भवन का भी हाल जाना।

     

    सीडीओ अंकुर कौशिक यहीं नहीं रुके , उन्होंने विकास खण्ड जयसिंहपुर के ग्राम बिसुनदासपुर में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया । उनके निरीक्षण के दौरान इण्टरलाकिंग कार्य को छोड़कर शेष कार्य पूर्ण पाया गया। सीडीओ ने मानक के अनुरूप गुणवत्तायुक्त इण्टरलाकिंग कराने के निर्देश दिये । इसके बाद सीडीओ सीधे प्राथमिक विद्यालय डढ़वा, विकास खण्ड जयसिंहपुर में निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल का निरीक्षण किया ।

    मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के निरीक्षण के दौरान तकनीकी सहायक अनुपस्थित पाये थे। जिस पर सीडीओ ने अगले आदेश तक मानदेय रोके जाने का फरमान सुनाया । सीडीओ के निरीक्षण में बाउण्ड्रीवाल के पिलर की ऊँचाई एक समान नही पायी गयी । सीडीओ ने बाउंड्रीवाल का पिलर की ऊंचाई मानक के अनुरूप तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये । सीडीओ के निरीक्षण के समय अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा ।

    सीडीओ के निरीक्षण के दौरान 95 गोवंश (28 नर एवं 67 मादा) संरक्षित एवं स्वस्थ्य पाये गये। लेकिन गो आश्रय स्थल परिसर में व्याप्त गन्दगी देख सीडीओ का पारा चढ़ गया और उन्होंने वहां की साफ-सफाई रखने का कड़ा निर्देश दिया और कहा कि गो आश्रय स्थल में नियमित रूप से साफ-सफाई रखें ,अन्यथा गन्दगी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular