आल इंडिया उलेमा बोर्ड के उत्तर प्रदेश प्रभाव अमजद खान तमन्ना ने की प्रेस वार्ता
लखनऊ। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमजद खान तमन्ना ने कुर्सीरोड स्थित अपने कार्यालय पर रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों को बताया,कि अभी हाल उनको उत्तर प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया गया है।आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने समाज का डाटा एकत्र कर बोर्ड को सौंपेगा। अमजद खान ने बताया,कि बोर्ड किसी राजनैतिक दल के साथ नही है। जिस दल ने आवाम की बेहतरी के लिए जरूरी कदम समय-समय पर उठाएगा बोर्ड उसी का साथ विधानसभा चुनाव में देगा।