Manoj Kumar Yadav
लखनऊ | अमरनाथ सेवादल मोहनलालगंज लखनऊ के तत्वावधान में श्रावण मास के पहले सोमवार को छठवां विशाल भंडारा कस्बा मोहनलालगंज में आयोजित किया गया| प्रमुख सेवादार शिव प्रकाश गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति होने वाला भण्डारा सुबह 7:00 बजेसे 9 बजे तक भंडारे में चाय, बिस्कुट, खस्ता-आलू श्रद्धालुओं को वितरित किया गया उसके बाद भगवान आशुतोष बाबा अमरनाथ बर्फानी की पूजा-अर्चना कर भण्डारा में बने हलवा, खीर, सब्जी-पूरी, कढ़ी-छोला-चावल, पानी के बताशे समेत चिल्ला का प्रसाद गणमान्य जनों सहित हजारों श्रद्धालुओं को वितरण किया गया| एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्य, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, बीडीओ निशान्त राय, एस आई राजेन्द्र प्रसाद यादव, ने भण्डारे में प्रसाद वितरण किया|
प्रमुख सेवादार शिव प्रकाश गुप्ता ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया| भण्डारा में मोहनलालगंज पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी, महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पाण्डे सत्यम, पत्रकार अनुपम मिश्रा, राघवेंद्र तिवारी समेत हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया| भण्डारे में प्रमुख सेवादार शिव प्रकाश गुप्ता समेत अम्बरीश श्रीवास्तव, हिमांशु त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह, सोनल द्विवेदी, विनीत मिश्रा, राहुल गुप्ता, घनश्याम शर्मा, आनंद पाण्डेय, नीलू पाल, मनोज यादव, राघव दीक्षित, राजाराम यादव समेत सभी सेवादार मौजूद रहे|
मूक बधिर आश्रम के बच्चों को पहुंचाया प्रसाद
अमरनाथ सेवादल के प्रमुख सेवादार शिव प्रकाश गुप्ता ने मोहनलालगंज स्थित मूकबधिर आश्रम में जाकर वहां रहने वाले 75 बच्चों सहित पूरे स्टाफ के लोगों को भण्डारे का प्रसाद वितरित किया| जिसे पाकर आश्रम के बच्चों में बहुत खुशी हुई|