Sunday, October 13, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशअम्बेडकरनगर मालीपुर चौराहे पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया पुलिस के खिलाफ...

    अम्बेडकरनगर मालीपुर चौराहे पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

    अम्बेडकरनगर: मालीपुर चौराहे पर शव रख कर सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी क़िया। अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। मृतक के पिता कृष्ण कुमार सिंह खानपुर उमरन खपुरा इलाके के थाना मालीपुर में दिए तहरीर में बताया कि रविवार 12 मार्च को जमीनी विवाद को लेकर सर्वजीत सिंह, अंगद सिंह, हनुमान सिंह और एक अन्य निवासी रामनगर थाना अखण्डनगर जिला सुल्तानपुर आए और लोहे की राड से उनके पुत्र 27 वर्षीय सत्येंद्र कुमार सिंह और उनकी पत्नी आरती सिंह के साथ मारपीट की। घटना में सतेंद्र सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जंहा से गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया, जंहा इलाज के दौरान रविवार देर शाम उनकी मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया।

     

    मृतक के एक मासूम बच्चा हैं जिनके पालन पोषण को लेकर पूरा गांव चिंतित नज़र आ रहा है। ग्रामीणों द्वारा सोमवार को मालीपुर चौराहा पर शव को घंटों रख कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद व आरोपियों को फांसी दो का नारा लगाया गया। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी संजय रॉय से ग्रामीणों ने काफी बहस किया और प्रदर्शन समाप्त करने पर राजी नहीं हुए जिसके बाद पहुंचे अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदाकांत गुप्ता भी पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही व परिजनों को सरकारी मदद दिलाने का काम कोया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular