kamlesh verma
लखनऊ। डेंगू,मलेरिया समेत अन्य संक्रामक बीमारियों पर नियंत्रण करने के लिए मलिहाबाद कस्बा में विशेष संचारी रोग के नियंत्रण अभियान चलाया गया।अभियान के तहत नगर पंचायत में सफाई के साथ साथ कीटनाशक दवाओं से फॉगिंग कराने के साथ साथ संक्रमक से बचाव के लिए जानकारी देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
मलिहाबाद नगर पंचायत प्रतिनिधि अहसन अज़ीज़ खान की अगुवाई में मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए कस्बे में फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
कस्बे के सभी प्रमुख चौराहों के अतिरिक्त वार्डो में भी छिड़काव कराया गया।अहसन अज़ीज़ खान ने जनता से अपील करते हुए कहा कि घरों में रखे कूलर,टँकी,गड्ढो में पानी एकत्रित न होने दें स्वच्छता,घरों में निकले कूड़े का सही से निस्तारण करें,गीले व सूखे कूड़े को अलग अलग डस्टबिन में डालें।
कस्बे में शाम में हुई फॉगिंग,सुबह से सारे वार्डो में विशेष सफाई अभियान के तहत नगर पंचायत कर्मचारी झाड़ू लेकर सड़को पर उतर आए।