लखनऊ। बंथरा इलाके में मंगलवार को सैन्य कर्मी ( military personnel ) ने ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मेमौरा एयरफोर्स स्टेशन पर था तैनात
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से तमिलनाडु प्रांत के मदुरई जिले में पोन ग्राम, प्रथम गली निवासी एसी विग्नेस सुंदर (22) की करीब दो वर्ष पहले बंथरा के मेमौरा एयरफोर्स स्टेशन की 505 सिगनल यूनिट में तैनाती हुई थी।
जहां वह एयरफोर्स स्टेशन के अंदर ही सरकारी क्वार्टर में रहता था। स्टेशन एड्जुटैन्ट, फ्लाइंग अफसर अहुल सोमन के मुताबिक एसी विग्नेश सुंदर एयर फोर्स के मुख्य द्वार के पास गार्ड पोस्ट पर सन्तरी के रूप में ड्यूटी पर तैनात था। बुधवार सुबह उसने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से अपने माथे पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़े
IPL 2023 की सभी टीमें तैयार, 31 मार्च से होगा आगाज, 28 मई को फाइनल, देखें शेड्यूल
गोली की आवाज सुनकर अन्य सैन्यकर्मी मौके पर पहुंचे तो एसी विग्नेस सुंदर के सिर से काफी मात्रा में खून बह रहा था और वह लहूलुहान हालत में पड़ा था। यह देखकर आनन-फानन सैन्यकर्मियों ने घटना की सूचना अपने अधिकारियों को दी। सूचना के बाद अधिकारियों ने मामले से बंथरा पुलिस को अवगत कराया।
यह भी पढ़े:
गन्ना खेती में यंत्रीकरण वर्तमान समय की आवश्यकता-डॉ. विजय पॉल शर्मा
जानकारी मिलते ही पहुंची बंथरा पुलिस ने छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है।
मोबाइल जमा होने से था तनाव में
सूत्रों का कहना है कि मृतक एसी विग्नेश सुन्दर की दो दिन पहले उसी स्थान पर संतरी के रूप में ड्यूटी लगी थी। जहां वह एंड्राइड मोबाइल से फोटो खींच रहा था। लेकिन उस स्थान पर एंड्राइड मोबाइल प्रतिबंधित होने के कारण जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने फटकार लगाते हुए उसका मोबाइल जमा करा लिया था। जिससे एसी विग्नेश सुन्दर काफी परेशान था।