केरल में छिपकर प्रतिबंधित संगठन के लिए कर रहा था काम
UP STF के मुताबिक प्रतिबन्धित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया (पीएफआई) के सक्रिय सदस्य 25 हजार के इनामी कमाल केपी को केरल के मल्लापुरम में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। कमाल केपी ने हाथरस में हुई घटना की आड में उत्तर प्रदेष में हिसंक दंगे भड़काने के उद्देश्य से 5 अक्टूबर 2020 को प्रतिबंधित पीएफआई संगठन का साथ दिया था। उनसे मिली जानकारी में कमाल केपी का नाम सामने आया था। तभी से यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट उसकी तलाश कर रही थी।
वाईस नोटिस में आया था कमाल का नाम
यूपी एसटीएफ को विवेचना के दौरान आरोपी सिद्दीक कप्पन से मिले इलेक्ट्रोनिक डाटा के एनालाईसिस से एक वाईस नोट मिला था।
इसको कमाल केपी को सितम्बर 2020 में भेजा गया था। जिसमें कोड भाषा का प्रयोग करते हुए केरल में एक गुप्त मीटिंग के आयोजन होने की बात थी। जिसमे अभियुक्त कमाल केपी वांछित चल रहा था। जिस पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त कमाल के0पी0 प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रन्ट ऑफ इण्डिया (पीएफआई) के शीर्षस्थ पदाधिकारियोें में शामिल हैं एवं पीएफआई के दिल्ली मुख्यालय पर ऑफिस सेक्रेट्री के पद पर रहा है।