Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। थाना निगोहां क्षेत्र के छबीलेखेड़ा गांव में आपसी विवाद के बाद दो भाईयों ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर अपने बीडीसी भाई व उसकी पत्नी सहित बच्चों की बुरी तरह पिटाई कर दी।मारपीट में दम्पति सहित बच्चे घायल हो गये।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया।
निगोहां के दयालपुर मजरा छबीलेखेड़ा गांव निवासी बीडीसी सुरेंद्र रावत ने बताया बुधवार की रात 9बजे के करीब सगे भाईयो रमेश, कमलेश ने अपनी पत्नियां उर्मिला व सुमन के साथ मिलकर लाठी डंडो से लैस होकर घर के बाहर आ धमके और पत्नी सुनीता को भद्दी भद्दी गालियां देने के साथ हमला कर पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी।
चीख-पुकार सुनकर जब वह अपने मासूम बेटों रोहित व शुभम के साथ बचाने दौड़ा तो चारों ने उनकी भी पिटाई कर दी।ग्रामीणों के आने के बाद चारों धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।बीडीसी की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों पर मारपीट, गाली-गालौज की धाराओं में एनसीआर दर्ज कर दो आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया।