Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeलखनऊइस वजह से कटी जडेजा की 25 फीसदी मैच फीस

    इस वजह से कटी जडेजा की 25 फीसदी मैच फीस

    नागपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ी कार्रवाई की है। स्टार क्रिकेटर को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया।

    उनकी 25 प्रतिशत मैच फीस काट ली गई है।आईसीसी के अनुसार रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बाएं इंडेक्स फिंगर में सूजन के कारण क्रीम लगाई थी। हालांकि, उन्होंने अंपायर से इसके लिए इजाजत नहीं ली। यही कारण है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

    उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी मिला है। 24 महीने में यह उनकी पहली गलती थी। आईसीसी ने जानकारी दी है कि जडेजा ने अपनी गलती के साथ-साथ मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की ओर से लगाए गए सैंक्शन को भी स्वीकार लिया। ऐसे में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

    बाएं हाथ के गेंदबाज ने 7 महीने बाद मैदान पर वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी में 2 विकेट झटके। इसके अलावा 70 रनों की पारी भी खेली। ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्हें  मैन ऑफ द मैच दिया गया ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular