नई दिल्ली । आईबीए विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के आयोजन में तीन सप्ताह का समय शेष है और इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की तैयारियां पूरे शबाब पर हैं। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के अध्यक्ष श्री अजय सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा करके आयोजन स्थल में तैयारियों का जायजा लिया।
बीएफआई अध्यक्ष ने स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के कार्यकारी प्रमुखों और स्टेडियम के अधिकारियों के साथ पूरे स्थल का निरीक्षण किया।
बीएफआई अध्यक्ष ने कहा, “हमने यहां 2018 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी और हमारा मानना है कि आगामी टूर्नामेंट और भी भव्य होगा। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हर दर्शक लुत्फ उठाए और खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान सहज महसूस करें और वे हमारे बेहतरीन काम की अच्छी यादों के साथ अपने देश से वापस लौटें। भारत मुक्केबाजी में अग्रणी देशों में से एक है और हम इस चीज को आगामी प्रतियोगिता के दौरान दिखाएंगे।
इस द्विवार्षिक टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 26 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें 74 देशों के सात ओलम्पिक पदक विजेताओं सहित कुल 350 से अधिक मुक्केबाजों ने अब तक पंजीकरण कराया है।