Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार को मोहनलालगंज में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सार्वजनिक स्थानों पर स्टाल लगाकर लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं लोगों ने भंडारे में पहुंचकर बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया। मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में बने हनुमान मंदिर में सुबह सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, श्री हनुमान जी को भोग लगाने के बाद एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी विजय राज सिंह, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने पुलिसकर्मियों संग भंडारे में पूड़ी, सब्जी, बूंदी के प्रसाद का वितरण किया।
भंडारे में प्रमुख रूप से यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी, विधायक अमरेश कुमार रावत, एसडीएम डा०शुभी सिंह, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी, महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, अनुपम मिश्रा समेत बड़ी सख्या में राहगीरो व क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।वही मोहनलालगंज बार एसोसिएशन भवन में सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री राम लखन यादव समेत कार्यकारिणी द्वारा किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओ समेत क्षेत्रीय लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
मोहनलालगंज के पुराने विद्युत उपकेन्द्र पर आयोजित विशाल भंडारे में अधिशासी अभियंता आर एन वर्मा व एसडीओ सतंविदर यादव ने जेई राजेश कुमार व आशुतोष,टीजी 2मनोज मिश्रा,विकास पांडे ने प्रसाद का वितरण किया।तेलीबाग के वृदावंन योजना में देव गंगा कान्ट्रक्शन कम्पनी के पूर्व निदेशक हंसराज द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें पूड़ी, सब्जी, बूंदी व कढी-चावल का देर शाम तक वितरण किया गया।
उतरांवा के सैदापुर गांव में राकेश मिश्रा व पंकज मिश्रा द्वारा सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारे में प्रसाद का वितरण किया।मोहनलालगंज के गनियार में प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, देशपाल सिंह, दिनेश सिंह, राकेश सिंह, अधिवक्ता सुरेश सिंह व देवेश सिंहव योगेश सिंह द्वारा भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
चुरुवा में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन कर भक्तो को पनीर,पूड़ी,चावल,बूंदी,आईसक्रीम का वितरण किया गया।मोहनलालगंज के रानीखेड़ा में एसडीवी एकेडमी और बक्खाखेड़ा में व्यापारी नीरज गुप्ता, विशाल दीक्षित, मानस दीक्षित ने विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया।
वही मां कमला हेल्थ केयर एंड dance.tik सेंटर की ओर से अंबिका प्रसाद तिवारी व आशुतोष तिवारी ने भंडारे का आयोजन कर लोगों को
चार बत्ती चौराहा राम लाल चक्रवर्ती रोड नियर भारत मेडिकल स्टोर गोलागंज वजीरगंज लखनऊ पर प्रसाद बांटा।