Thursday, September 12, 2024
More
    Homeक्राइमयात्रियों का सामान चुराने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़

    यात्रियों का सामान चुराने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़

    अंबेडकरनगर जनपद में रहने वाले 10 आदमियों का गिरोह दे रहा था वारदात को अंजाम

    जीआरपी की टीम ने 3 आरोपियों को पकड़ा, सात की तलाश जारी

    लखनऊ। जीआरपी चारबाग की टीम ने यात्रियों का सामान चुराने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि जबकि उनके गिरोह में शामिल सात अन्य फरार सदस्यों की पुलिस की टीमें तलाश में जुटी है।
    पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि बीती 30 नवंबर को कृष्णा नगर दिल्ली के राम नगर एक्सटेंशन निवासी विपिन कुमार ने बताया कि वह नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट से चारबाग स्टेशन से दिल्ली के लिए निकला था। यात्रा के दौरान वह अपनी सीट पर बैग रखकर प्लेटफार्म पर टहल रहा था। इस दौरान ट्रेन चलने पर वह अपनी सीट पर आकर लेट गया था। तब उसे पता चला कि उसका बैग किसी ने चोरी कर लिया है। जिसमें करीब साढ़े तीन लाख रुपए नगद रखा हुआ था।
    जिसने दिल्ली पहुंचकर जीआरपी की टीम को सूचना दी थी। श्री सिन्हा ने बताया कि आनन-फानन में जीआरपी चारबाग थाने के प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसने सर्विलेंस व अपने सूत्रों के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ शुरू की। छानबीन के दौरान पता चला कि यात्री का बैग चुराने वाले आरोपी केकेसी पुल पर किसी और अपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से मौजूद है। जिस पर घेराबंदी करके पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
    जिनकी पहचान अंबेडकर नगर के जहांगीरागंज जनपद के समेरा मानपुर निवासी गुड्डू व अखिलेश समेत थाना कटका जनपद अंबेडकरनगर के खानपुर हुसैनाबाद निवासी वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई। जबकि उनके गिरोह में शामिल साथ अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से व्यापारिक का करीब एक लाख रुपए बरामद किया गया है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular