अशोक सिंह
लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा रविवार के दिन अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा में “कमल शक्ति संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा व सांसद राज्यसभा गीता शाक्य द्वारा की गयी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा रेखा गुप्ता उपस्थित रहीं ।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी चेतना पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि मातृशक्ति को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, हमें लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सदैव जागरूक रहने की आवश्यकता है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आधी आबादी के हितों को ध्यान में रखकर कई सफल योजनाओं का संचालन होता रहा है ।
हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने सदैव महिलाओं के हितों को ध्यान में रखा है व उन्हें सम्मान दिलाने के लिए सदैव प्रयास रत रहते हैं, इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के गाँवों में 90 फ़ीसदी घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है ,घर-घर तक उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर पहुंचाया जा चुका है, प्रधानमंत्री आवास योजना में 70 फ़ीसदी आवास महिलाओं के नाम से आवंटित किए गए हैं यह साधारण बात नहीं है।
गांवों में निवास करने वाली महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक गांव में छोटे बड़े कई सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। गीता शाक्य ने कहा आने वाली दिवाली तक मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा 3.73 लाख आंगनबाड़ी कर्मियों व सहायिकाओं के लिए भी विशेष उपहार की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई है।