Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeलखनऊसेवानिवृत्त शिक्षक के घर में लगी आग

    सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में लगी आग

    लखनऊ। सआदतगंज के बाबली चौकी के समीप रहने वाले सेवानिवृत्त बुजुर्ग शिक्षक के घर में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई जिस से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी ।इस दौरान बगल में रहने वाले पड़ोसी ने छत से कूदकर आग पर काबू पा लिया । इस दौरान मानसिक रूप से घायल भी हो गया। इस दौरान कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया।

    बावली चौकी प्रभारी राजेश मौर्या ने बताया कि मसानी देवी मंदिर के पीछे सेवानिवृत्त शिक्षक कौशल बिहारी मित्तल अपनी पत्नी राज मित्तल के साथ रहते हैं दोनों ही बुजुर्ग हैं जिन्हें सुनाई कम देता है। दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास उनके घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे वहां पर रखे उनके बक्से कपड़े समेत अन्य सामान दूदू करके जाने लगे । जिसकी सूचना दमकल विभाग के साथ पुलिस कर्मियों को दी गई। लेकिन जब तक आप को पड़ोसियों ने किसी तरह से काबू कर लिया था किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
    भगवान बन कर पहुंचा पड़ोसी

    स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग के तीन लड़के हैं जो कि एचईसीएल में काम करते हैं और शहर के बाहर रहते हैं इस घर में बुजुर्ग दंपति ही निवास करते हैं दोपहर में जब आग लगी तब इन बुजुर्गों को इसकी जानकारी नहीं हुई लेकिन बगल में रहने वाल हरिओम गुप्ता ने जब धुआं उठते देखा तो उन्हें कुछ आशंका हुई वह अपनी छत से कूदकर उनकी छत पर पहुंचे तो देखा कि कमरे में भयंकर आग लगी हुई है और दोनों बुजुर्ग दंपत्ति पास के कमरे में बैठे हुए थे उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए तत्काल इसी तरीके से पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया इस दौरान वह आंशिक रूप से झुलस भी ग बुजुर्ग दंपत ने बताया कि अगर हरिओम ना आते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular