Monday, September 9, 2024
More
    Homeलखनऊमुक्केबाजी  : गोविंद, अनामिका और अनुपमा फाइनल में

    मुक्केबाजी  : गोविंद, अनामिका और अनुपमा फाइनल में

    सोफिया (बुल्गारिया)। भारतीय मुक्केबाज गोविंद कुमार साहनी, अनामिका और अनुपमा ने शनिवार को यहां अपने-अपने मैच जीतकर 74वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई । गोविंद ने पुरुषों के 48 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जॉर्जिया के लुका कुबलशविली को 4-1 से हराया। गोविंद रविवार को फाइनल में 2023 एशियाई अंडर-22 चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता उज्बेकिस्तान के शोदियोर्जोन मेलिकुज़िएव से भिड़ेंगे।

    महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में अनामिका ने फ्रांस की वासीला खदिरी को 4-1 से हराया। रविवार को होने वाले फाइनल में उनका सामना चीन की हू मेई से होगा।
    अनुपमा ने महिलाओं के 81 किग्रा भार वर्ग में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया की जेसिका बागले के खिलाफ 3-2 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एम्मा सू ग्रीनट्री से भिड़ेंगी।

    सेमीफाइनल के अन्य मुकाबलों में एस कलावानी, श्रुति यादव और मोनिका को समान 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। शुक्रवार की देर रात मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और माही लामा (63 किग्रा) दोनों को क्रमश: आर्मेनिया के अर्तुर बाजेयन और नीदरलैंड के केओना सैम-सिन से 0-5 के समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular