Sunday, October 13, 2024
More
    Homeलखनऊविधायक अमरेश रावत की मौजूदगी में विकास कार्यों पर हुआ मंथन

    विधायक अमरेश रावत की मौजूदगी में विकास कार्यों पर हुआ मंथन

    सप्लाई अधिकारी की बैठक में अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने काटा हंगामा

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ। बुधवार को ब्लाक मोहनलालगंज के सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत की मौजूदगी में ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर मंथन किया। सप्लाई अधिकारी के बैठक में अनुपस्थिति रहने पर सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये हंगामा काटा।
    ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत समिति की आहूत बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत रहे और अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला द्वारा की गयी। बीडीओ निशान्त राय ने बैठक में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुये विगत कार्य योजना में कृत कार्यवाही एवं कार्यो से अवगत कराया।उपस्थित सदन ने कार्ययोजना में कार्यवृत्ति कार्यवाही को ध्वनिमत से सहमति व्यक्त की। सदन में उपस्थित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आगामी योजना हेतु अपने-अपने कार्यो के प्रस्ताव दिये। बैठक में उपस्थित उतरावां प्रधान भोला नाथ ने सफाईकर्मी को बदलने की मांग की साथ ही ग्राम पंचायत में सफाईकर्मी के अनुपस्थित पर भी सदस्यों द्वारा मुद्दा उठाया गया।
    पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड ना बन पाने का भी मुद्दा भी सदस्यो ने बैठक में उठाया।मनरेगा के सामग्री मद के धनराशि की उपलब्धता ना होने पर भी नाराजगी व्यक्त की गयी।सरथुवा प्रधान ने गांव में कोई भी सफाईकर्मी ना तैनात होने की बात कही।बीडीओ निशान्त राय ने बैठक में सदस्यो द्वारा उठाये गये मुद्दो को हल करने का आश्वासन दिया।क्षेत्र पंचायत की बैठक से सप्लाई अधिकारी सुयेश कृष्ण के अनुपस्थिति रहने पर सदस्यो ने आक्रोश व्यक्त कर हंगामा काटा।बैठक में प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, भंसडा प्रधान ललित शुक्ला, निगोहां प्रधान अभय दीक्षित समेत काफी प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थिति रहे। बैठक के अंत में ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सदन की बैठक समाप्त की।
    बैठक में बीडीओ निशान्त राय, एडीओ पंचायत अशोक यादव, एडीओ सहकारिता प्रदीप कुमार, एडीओ कृषि वीरेन्द्र वर्मा, जेई(ल०सिं०) अरविंद चौरसिया समेत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular