Manoj Kumar Yadav
लखनऊ।तहसील मोहलालगंज क्षेत्र के मऊ गांव में शारदा नहर की पटरी पर बीते कई दिनों से अवैध खनन की मिट्टी लदे डम्फर सरपट दौड़ रहे है,जिसके चलते नहर की पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।सिचाई विभाग के जेई ने एसडीएम सहित प्रभारी निरीक्षक से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर नहर की पटरी खराब करने वाले लोगो पर कार्यवाही की मांग की है।
शारदा नहर खण्ड द्वितीय के जेई तनवीर ने इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा से शिकायत करते हुये बताया बीते कई दिनों से मऊ गांव के बाहर से होकर गुजरने वाली रायबरेली रजबहा(शारदा नहर) की कच्ची पटरी से गोसाईगंज मुख्य मार्ग से पुरसेनी की तरफ अवैध खनन की मिट्टी लदे सैकड़ो की सख्या में डम्फर निकलने से नहर पटरी क्षतिग्रस्त हो गयी।उक्त नहर पटरी से मिट्टी लदे डम्फरो को निकालने की सिचाई विभाग से परमिशन भी नहीं ली गयी है। जेई ने खनन की मिट्टी लदे डम्फर निकालने वाले लोगो के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।जेई ने एसडीएम शुभी सिंह से भी पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।