Monday, September 16, 2024
More
    Homeलखनऊकेनरा बैंक ने लगाया केसीसी लोन मेला

    केनरा बैंक ने लगाया केसीसी लोन मेला

    लखनऊ । मलिहाबाद के कैम्प क्षेत्रीय प्रबंधक अमित अस्थाना एवं मण्डल प्रबंधक प्रभात राजवंशी के दिशा निर्देशन में केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक शिवाकांत ने  केसीसी लोन मेला लगाया गया।
    किसानों की आर्थिक स्थिति सबल हो और पैसे की कमी के कारण उनकी खेती प्रभावित ना हो इन उद्देश्यों को लेकर गुरुवार को मुगलपुरा गांव में किसान लोन मेला आयोजित कर दर्जनों लोन त्वरित स्वीकृत किया गया।

    मुगलपुरा गांव के आसपास के किसान बैंक द्वारा आयोजित लोन मेले में पहुंचे। जिसमें बैंक द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। शाखा प्रबंधक शिवाकांत श्रीवास्तव ने बताया इस लोन मेले में किसानों को 40 लाख रुपये का सस्ते ब्याज दर पर ऋण दिया गया आगामी दिनों में चक्र अनुक्रम बैंक की परिधि में आने वाले गांव में लोन मेले आयोजित किए जाएंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular