Wednesday, January 22, 2025
More

    शार्ट सर्किट के बाद कार बनी आग का गोला

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ। मोहनलालगंज के खुजौली- नीलमथा मार्ग पर स्थित उद्वतखेड़ा मोड़ के पास बुधवार को सीएनजी फिटेड हुंडई कार में शार्ट सर्किट के बाद आग लग गयी,कुछ देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और कार धू-धू कर जलने लगी।सूचना के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मार्ग के दोनो तरफ वाहनो के आवगमन को रोक दिया।
    गोसाईगंज के परेहटा मजरा रामबक्शखेड़ा निवासी सचिन सिंह ने बताया बुधवार की दोपहर वो जरूरी काम से अपनी सीएनजी किट फिटेड हुंडई कार से खुजौली बाजार गये थे जहां काम निपटाकर नीलमथा मार्ग होते हुये अपने घर जा रहे थे वो जैसे ही उदवतखेड़ा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अचानक से कार में हुये शार्ट सर्किट के बाद इंजन में आग लगी ओर कुछ ही देर में इंजन वाला अगला भाग धू-धू कर जलने लगी।
    इस दौरान सचिन से किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाने के साथ पुलिस व फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी।जिसके बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे पुलिस फोर्स के साथ आनन-फानन मौके पर पहुंचकर सड़क के दोनो तरफ वाहनो के आवगमन को रोक दिया।मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड वाहन के कर्मचारियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी भीषण आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक कार पुरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया शार्ट सर्किट होने की वजह से कार में आग लग गयी थी।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular