नयी दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण की शुरुआत 31 मार्च को होगी। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीज़न का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। 2019 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट भारत में अपने पुराने होम एंड अवे फ़ॉर्मेट में लौटेगा। आईपीएल का फ़ाइनल 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
26 मार्च को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीज़न की समाप्ति के पांच दिन बाद आईपीएल की शुरुआत होगी। आईपीएल के पहले सप्ताहांत (वीकेंड) पर सभी 10 टीमें एक्शन में होंगी। शुक्रवार को गुजरात और चेन्नई की टक्कर के बाद शनिवार (1 अप्रैल) को दिन में पंजाब किंग्स का सामना होगा कोलकाता नाइट राइडर्स से और शाम में लखनऊ सुपर जायंट्स भिडेंगे दिल्ली कैपिटल्स से।
रविवार (2 अप्रैल) को सनराइज़र्स हैदराबाद करेगी राजस्थान रॉयल्स की मेज़बानी और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुक़ाबला होगा मुंबई इंडियंस के साथ।31 मार्च से 12 मई तक चलने वाले लीग चरण में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। सभी 10 टीमों के होम ग्राउंड – मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ, अहमदाबाद और मोहाली – के अलावा कुछ मैच गुवाहाटी (राजस्थान का दूसरा होम) और धर्मशाला (पंजाब का दूसरा होम) में खेले जाएंगे।
आईपीएल 2019 में आख़िरी बार टूर्नामेंट भारत में सभी टीमों के घरेलू मैदानों पर खेला गया था। साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते टूर्नामेंट मार्च से लेकर मई की बजाय सितंबर-नवंबर के बीच यूएई में खेला गया था। भारत में आईपीएल आयोजित करने का प्रयास था मगर बायो-बबल में covid -19 केस पाए जाने के बाद उसे बीच में रोक दिया गया था और सीज़न का दूसरा भाग सितंबर में यूएई में खेला गया था।
पिछले सीज़न में आईपीएल मार्च और मई के बीच भारत में खेला गया था लेकिन लीग मैचों को केवल मुंबई और पुणे तक सीमित रखा गया था। प्लेऑफ़ मुक़ाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले गए थे। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात जायंट्स ने अपने पहले ही सीज़न में आईपीएल ख़िताब अपने नाम किया था। अहमदाबाद में खेले गए फ़ाइनल में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को हराया था।