लखनऊ। कृष्णा पब्लिक स्कूल रॉयल सिटी बिजनौर रोड लखनऊ में प्रबंधक श्री लालमणि यादव प्रधानाचार्य श्री मति शालनी श्रीवास्तव व सभी अध्यापको ने शनिवार को स्कूल के सभी बच्चों के साथ मेरी क्रिसमस मनाया गया।
सबसे पहले बच्चों के मध्य ड्राइंग कॉम्पिटिशन, खेल एक्टिविटी, सन्ता डांस एसन्ता ड्रेस कॉम्पिटिशन अन्य एक्टिविटी कराई गई। प्रबंधक व अन्य समिति के द्वारा बच्चों को चॉकलेट एकेक ए व उपहार दिए गए।