Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeलखनऊमथुरा जिला जेल में बने हर्बल गुलाल से मनाएं होली : धर्मवीर...

    मथुरा जिला जेल में बने हर्बल गुलाल से मनाएं होली : धर्मवीर प्रजापति

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि जिला जेल मथुरा के कैदियों द्वारा बनाई गई हर्बल गुलाल से बाबा विश्वनाथ का तिलक किया जाएगा।
    श्री प्रजापति ने प्रदेश वासियों को होली के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने लोगों से भाईचारे के साथ इस पर्व को खुशी एवं धूमधाम से मनाने की अपील की।
    श्री प्रजापति ने बताया कि जेलों में बंद कैदियों को एमएसएमई से जोड़ने का परिणाम है कि जनपद मथुरा की जेल में निरुद्ध बंदियों ने हर्बल गुलाल बनाया है।
    उन्होंने बताया कि यह गुलाल शरीर को किसी प्रकार से कोई हानि नहीं पहुंचाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की अधिक से अधिक इस हर्बल गुलाल का प्रयोग करें, इससे कैदियों का मनोबल बढ़ेगा और बंदियो की आय बढ़ेगी।
    श्री प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के कारागारों में बहुत से सुधार हुए हैं। साथ ही प्रत्येक त्यौहार को अच्छे तरीके से मनाया गया। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन भाई दूज करवाचौथ जैसे सभी त्यौहार अच्छे से मनाये गए ।
    प्रदेश सरकार जेलों में निरुद्ध बंदियों के साथ मानवीय व्यवहार भी अपना रही है। ऐसे बंदी जो छोटे-मोटे अर्थदंड में जेलों में निरूद्ध रहने को मजबूर हैं, उनकी रिहाई की भी व्यवस्था करा रही है। उन्होंने बताया कि 384 बंदियों का अर्थदंड जमा कराकर छोड़ा जा चुका है तथा लगभग 4000 बंदियों को दया याचिका एवं अन्य माध्यमों के द्वारा रिहा किया गया है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular