Saturday, October 5, 2024
More
    Homeक्राइमसरकारी राशन का चावल बेंचने जा रहे ट्रैक्टर ट्राली जब्त

    सरकारी राशन का चावल बेंचने जा रहे ट्रैक्टर ट्राली जब्त

    Rajpratap Singh

    डीएम के आदेश पर दर्ज होगा आरोपियों पर मुकदमा 
    लखनऊ।गरीबों के लिये सरकार द्वारा भेजे जाने वाले राशन को भी घोटालेबाज हजम करने पर आमादा है।जिसका जीता जागता उदाहरण बुधवार की देर रात्रि बख्शी का तालाब स्थित आरएफसी गोदाम से बाजार में बिकने के लिये जा रहा 32 कुंतल चावल पकड़ लिया गया।ट्रैक्टर मालिक ने यह कृत्य होते देख स्थानीय बीकेटी पुलिस को सूचना दी।
    जानकारी के मुताबिक इस गोदाम से सरकारी राशन कौशलेंद्र प्रताप सिंह की ट्रैक्टर ट्राली के जरिये कोटेदारों तक पहुंचाया जाता है।आपको बता दें कि बीकेटी में गोदाम से राशन ले जाने का रोष्टर 27 फरवरी को समाप्त हो चुका है।जिसके बावजूद भी गोदाम प्रभारी के रिश्तेदार एक ट्रैक्टर ट्राली में 32 कुंतल चावल बाजार में बेंचने जा रहे थे।
    रास्ते मे ट्रैक्टर मालिक ने अपनी ट्राली देखकर ड्राइवर से पूंछतांछ की तो वह अपने आप को गोदाम प्रभारी का रिश्तेदार बताकर बात को टालने लगे और कहा कि वह रामपुर बेहड़ा कोटेदार का राशन पहुंचा रहे हैं।जब ट्रैक्टर मालिक ने कोटेदार को बुलवाने के लिये कहा तो उन्होंने कहा कि यह राशन उनका नही है।तथा ट्रैक्टर पर मौजूद लोग मौके से भाग गये।जिसकी सूचना ट्रैक्टर मालिक ने बीकेटी पुलिस को दे दी।वहीं पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है।
      बख्शी का तालाब उपजिलाधिकारी शिद्धार्थ ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर बाजार में चोरी से बिकने जा रहा लगभग 32 कुंतल चावल बीकेटी पुलिस व आपूर्ति विभाग द्वारा जब्त कर आपूर्ति निरीक्षक संजय यादव ने टिकारी के कोटेदार आशीष को सुपुर्द कर दिया है।वहीं पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है।जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular