Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशसेंट्रल अकादमी एल्डिको ग्रीन्स बना जिला स्तरीय कराटे चैम्पियन

    सेंट्रल अकादमी एल्डिको ग्रीन्स बना जिला स्तरीय कराटे चैम्पियन

    •  चौक स्टेडियम में द्वितीय वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन

    लखनऊ । द्वितीय वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में सेंट्रल अकादमी एल्डिको ग्रीन्स प्रथम, स्कॉलर्स होम दूसरे और डीबी एस स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। चौक स्टेडियम में अयोजित प्रतियोगिता में सीएमएस आरडीएसओ विद्यालय के अथर्व चौरसिया ने दो स्वर्ण पदक हासिल किये।

    समापन समारोह में  मुख्य अतिथि आईएएस हरि प्रताप  शाही रहे। स्कॉलर होम स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका भारद्वाज, सौरभ शर्मा,  कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव क्योंशी जसपाल सिंह, शिहान रवि चौरसिया, अशोक पाल, कृष्णावतार व प्रतियोगिता संयोजक शिहान संतोष कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान हाल ही में दिल्ली में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

    स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाड़ियों में अदिति सिंह, आशश्वी सिंह, मायेशा, शिवांशी त्रिपाठी, आयुष सिंह, आनया शर्मा, यथार्थ चतुर्वेदी, आरुष सिंह, अग्रिमा, गौरी, दिति अग्रवाल, रितिका गुप्ता, रेयांश सक्सेना, भाविनी शर्मा, पदमांशी वर्मा, योगेश यादव, प्रभाकर शुक्ला, अखिल यादव, अर्जुन रसाली, प्रथमेश, अथर्व चौरसिया, धृति महाजन, रूही श्रीवास्तव, नीव देड़िया, सौम्या पटेल,  पर्व श्रीवास्तव, समर्थ प्रताप सिंह रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular