Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। मानव जीवन को सुरक्षित रखना है तो सभी जल स्रोतों को भी सुरक्षित रखना होगा। मौजूदा समय की मांग ‘जल ही जीवन है’ इस को देखते हुए प्रदेश एवं देश की सरकार ने अमृत सरोवर योजना का प्रदेश में संचालन किया है। जिससे सभी जल स्रोतों को सुरक्षित किया जा जा सके…उक्त विचार यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने मोहनलालगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत जबरौली में प्रधान रेनू अवस्थी की मौजूदगी में विधिवत रूप से पूजन अर्चन कर अमृत सरोवर कार्य का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।
निर्माण कार्य का शुभारंभ यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने फावड़ा चलाकर किया और तालाब के किनारे वृक्षारोपण करने के साथ ही गौशाला पहुंचकर गायो को गुड़ व फल भी खिलाये।उन्होंने तालाब बनाने वाली कार्यदायी संस्था को मानक के अनुरूप कार्य कराने का निर्देश दिया।यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन ने केन्द्र व राज्य सरकार की हितकारी योजनाओ के बारे में विस्तार से ग्रामीणो को बताया। एडीओं (पंचायत) अशोक कुमार यादव ने बताया जबरौली में 2.31एकड़ क्षेत्रफल में फैले तालाब को 26,16,174 रूपये की लागत से अमृत सरोवर बनाने का कार्य किया जायेगा।
ब्लॉक में चयनित ग्राम पंचायतों में अमृतसरोवर का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अन्तर्गत सरोवर में घाट, इनलेट, आउटलेट, बैरीकेडिंग व वृक्षारोपण के साथ बैठने के लिए बेंचस्थापन कार्य कराया जायेगा।अमृत सरोवर योजना के तहत मनरेगा से तालाब की खोदाई एवं पौधरोपण होगा। प्रधान प्रतिनिधि विवेक अवस्थी ने माल्यार्पण कर व पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज अखिलेश मिश्रा, भसंडा प्रधान ललित शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिहं,महामंत्री अजंनी कुमार शुक्ला समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।