Manoj Kumar Yadav
मोहनलालगंज। सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों की उदासीनता के चलते फरियादियों का टोटा रहा, वहीं गौरा गांव में खरीदी गई जमीन पर कब्जा कर लेने से आहत रिटायर्ड सेना का जवान फरियाद करने के दौरान न्याय के लिए रो पड़ा।
मोहनलालगंज में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सेना के रिटायर्ड सैनिक भोला सिंह ने शिकायती पत्र देकर अधिकारियों के सामने न्याय की गुहार लगाते हुए बताया बीती 6 जुलाई 2011 को मैंने गौरा की गाटा संख्या 1548 से कुछ हिस्सा मऊ निवासी फूलचंद जायसवाल के बेटों प्रभात व राकेश से खरीद कर बैनामा कराया था।
उसमें एक कमरा बनाकर बाउंड्री वाल बनाकर अपना नाम, मोबाइल नंबर लिखकर जमीन बिकाऊ नहीं है लिख दिया था। भोला सिंह का आरोप है कि गौरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि ने कई बार मुझसे जमीन बेचने के लिए दबाव बनाया था लेकिन जब मैंने मना कर दिया तो उन्होंने मेरी बाउंड्री वॉल पर लिखे गए शब्दों की पुताई कर अपना नाम व मोबाइल नंबर लिख दिया।
जिसे प्रधान प्रतिनिधि हड़पना चाहता है। पूर्व सैनिक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एडीएम संदीप गुप्ता ने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देशित किया कि इस मामले में स्थलीय जांच कर पूर्व सैनिक को तत्काल न्याय दिलाएं।