Wednesday, January 22, 2025
More

    स्वच्छता ही सफल जीवन का मूलमंत्र-मंडल रेल प्रबंधक

    स्वच्छता’ पखवाड़े के तहत “स्वच्छ – स्टेशन” दिवस का आयोजन
    चारबाग स्टेशन पर स्वच्छता सहित विभिन्न गतिविधियों का हुआ संचालन

    लखनऊ।स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल द्वारा स्वच्छ स्टेशन दिवस के रूप में मनाया गया।मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के कुशल नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस पखवाड़े के तहत आज स्वच्छ स्टेशन दिवस को मंडल के समस्त स्टेशनों पर व्यापक स्तर पर आयोजित करते हुए स्वच्छता संबंधी अनेक गतिविधियों को संचालित किया गया।

    इसी क्रम में आज प्रातःकाल मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ स्थित चारबाग, रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सर्वप्रथम गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का माल्यार्पण किया,तदोपरांत मंडल के स्काउट एवं गाइड द्वारा प्रस्तुत स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक में सम्मिलित हुए।इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन के समस्त प्लेटफार्मों,खान पान के स्टालों,यात्री सुविधा संबंधी स्थानों सहित कार्यालयों की स्वच्छता का जायजा लेते हुए साफ सफाई की व्यवस्थाओं को गहनता से परखा एवं इस संबंध में अपने आवश्यक निर्देश भी पारित किए।

    उन्होंने कूड़े एवम अपशिष्ट पदार्थों को वर्गीकृत करते हुए उसके यथासमय निस्तारण पर विशेष बल दिया साथ ही उन्होंने अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे सभी अपनी ड्यूटी के दौरान यात्रियों से स्वच्छता संबंधी संवाद स्थापित करते हुए यात्रियों के मध्य स्वच्छता के संदेश का प्रचार प्रसार करते हुए आमजन को इस विषय में जागरूक करते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने प्लेटफार्म नम्बर 01पर पहुंचकर श्रमदान किया।

    इस श्रमदान में मंडल के अन्य अधिकारीगण एवम कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने इस विषय में अवगत कराते हुए जानकारी दी कि “स्वच्छता” ही उत्तम स्वास्थ्य एवं राष्ट्र की प्रगति एवम विकास का मूलमंत्र है। स्वच्छता द्वारा ही अनुकूल वातावरण निर्मित करके समस्त रेल कर्मी पूर्ण मनोयोग से देश को अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।उन्होंने प्रत्येक रेलकर्मी से सफल जीवन के इस मूलमंत्र को अनियार्य रूप से अपने जीवन में अपनाने की अपेक्षा की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular