Manoj Kumar Yadav
सीएम पोर्टल पर शिकायत
लखनऊ। निगोहां कस्बे में स्तिथ संत फ्रांसिस इण्टर कॉलेज के हाईस्कूल और इण्टर के 15 छात्रों की मार्कशीट में कालेज का नाम त्रुटिपूर्ण छप गया। जिसको लेकर अब कॉलेज प्रशासन द्वारा नाम मे सुधार करने के लिए छात्रों से 15 सौ रुपए की मांग की जा रही है। जिसको लेकर मंगलवार को विरोध जताने कालेज पहुचे छात्रों व अभिभावकों से कालेज प्रशासन के अभिभावकों से पैसो की मांग पूरी न होने पर खुद बोर्ड आफिस जाकर कालेज का त्रुटिपूर्ण नाम ठीक कराने की नसीहत देकर पल्ला झाड़ रहा है। जिसके बाद कुछ छात्रों के अभिभवकों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की।
निगोहां कस्बे के संत फ्रांसिस इण्टर कालेज में बारहवीं के 15 बच्चों ने कोरोना काल में परीक्षा देने का विकल्प चुना था। इन बच्चों की मार्कशीट में कालेज का हिन्दी नाम लसिस इण्टर कालेज छपकर आ गया है। जबकि मार्कशीट पर कालेज का अंग्रेजी नाम सही छपा हुआ है। उधर कालेज के त्रुटिपूर्ण नाम को ठीक करवाने के लिए के लिए कालेज प्रशासन बच्चों से 1500 रुपए वसूल रहा है। कुछ बच्चों के अभिभावकों ने मांगी गई रकम जमा भी कर दी है। हालांकि अन्य अभिभावकों ने कालेज के क्लर्क से विरोध जताया तो उन्होंने बोर्ड आफिस में बिना खर्चा दिए काम नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।
जिसके बाद कुछ अभिभवकों ने मुख्यमंत्री से पॉर्टल पर शिकायत की। उधर कालेज के प्रधानाचार्य विपिन बिलंग ने बताया कि नाम वाली गलती बोर्ड से हुई है और बोर्ड में पैसा मांगा जाता है इसलिए बच्चो से पैसा कहा गया है।
वहीं अभिभावकों ने बताया कि पिछले साल भी बच्चों की मार्कशीट में इसी तरह कालेज का गलत नाम छपकर आ गया था। जिसके बाद में कालेज प्रशासन ने दुरुस्त कराया था। हालांकि बोर्ड और कालेज के मध्य हुई इस त्रुटि को लेकर बच्चे और अभिभावक बेहद परेशान हैं।