प्रथम इंसैनिटी अंडर-14 क्रिकेट सीरीज: टीएस अकादमी ने काल्विन अकादमी को 2 विकेट से हराया
लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अनुज ठाकुर (62 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और प्रखर पाण्डेय (40) की उम्दा पारी से डीएवी अकादमी ने प्रथम इंसैनिटी अंडर-14 क्रिकेट सीरीज में अर्जुन अकादमी को 57 रन से हराया। दिन के दूसरे मैच में टीएस अकादमी ने काल्विन अकादमी को 2 विकेट से मात दी।
मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर डीएवी अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 236 रन बनाये। टीम के लिए अनुज ठाकुर (62 रन, 52 गेंद, 11 चौके) व प्रखर पाण्डेय (40 रन, 61 गेंद, 6 चौके) ने पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। इसके बाद आयुष पी.सिंह ने 31 व रूद्र राज ने नाबाद 16 रन बनाये।
अर्जुन अकादमी से वैभव यादव ने 3 विकेट जबकि अंश कुमार व रुद्रांश ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में अर्जुन अकादमी की टीम 37.2 ओवर में 179 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज अक्षय आनंद मैसी (62) ने अर्द्धशतक जड़ टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाये। डीएवी अकादमी से पवित्रा अरोरा ने 3 विकेट चटकाए । आदित्य राजपूत, अनुज ठाकुर व प्रखर पाण्डेय को दो-दो विकेट मिले।
एक अन्य मैच में आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर टीएस अकादमी ने काल्विन अकादमी ब्लू को 2 विकेट से मात दी। काल्विन अकादमी ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया। टीएस अकादमी से प्रखर ने 3 विकेट हासिल किये। जवाब में टीएस अकादमी ने 29.1 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम से आयुष ने 39, अंश मिश्रा ने 37, कृष्णा यादव ने 17 व कैफ खान ने 10 रन का योगदान किया।