लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज मोहनलालगंज के विकास खण्ड सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम आसमां है आगे के अन्तर्गत किशोर, किशोरियों एवं महिलाओं के साथ डिजिटल शिक्षा तथा स्वावलम्बन की चुनौतियों पर चर्चा की गयी। जिसमे किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा की स्थिति को बेहतर करने व बाल-विवाह को समाप्त करने के साथ ही समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति आमजनमानस में सकारात्मक सोच विकसित करने व उनके उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। कौशल विकास प्रशिक्षणों के माध्यम से नवीन सम्भावनाओं से किशोरियों और महिलाओं को जोड़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया, वर्तमान युग डिजिटल व तकनीकि शिक्षा का है, अतः प्रत्येक किशोर-किशोरियों को इससे जुड़ना होगा।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह, ग्राम्य विकास अधिकारी, ब्लाॅक मिशन मैनेजर ब्रेक थ्रू गैर सरकारी संगठन से समन्वय ज्योति कन्नौजिया, दुर्गेश एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय से वर्तिका शुक्ला उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन ब्रेक थ्रू संस्था द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला जिसमे पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमगंला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना/सामान्य तथा बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग की योजनाओ तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित समस्त योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अधिकतम लाभ लेने के लिए अनुरोध किया गया।