kamlesh verma
लखनऊ । राजधानी लखनऊ की कमिश्नरेट पश्चिम जोन के मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शॉल के सहारे पेड़ से लटकता मिला। सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मलिहाबाद कोतवाली की कसमण्डी चौकी क्षेत्र के गांव कुशभरी निवासी राम बालक की मझली बेटी शालिनी 17 का शव संदिग्ध हालत में गांव के किनारे लसोहड़ के पेड़ पर शॉल के सहारे लटका हुआ मिला। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक शालिनी सिरगामऊ गांव स्थित राजकीय इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा थी।
परिजनों के अनुसार वह बुधवार की रात लगभग 12 बजे घर से निकली थी।भाई रामू ने बताया कि रात में बहन घर मे न होने की जानकारी पर उसने काफी खोज बीन की लेकिन कुछ भी पता नही चला।सुबह ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि गांव के किनारे मुन्नालाल की जमीन पर खड़े पेड़ पर उसका शव लटक रहा है।परिजनों के अनुसार छात्रा ने जिस शॉल से फांसी लगायी है वह उनके घर की नही है।
पुलिस का कहना है कि शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी। मृतक तीन बहनों व दो भाइयों में तीसरे नम्बर की थी पिता राजगीर कारीगर है।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।