लखनऊ। फरवरी माह में अधिकतर दिनों में शादी सहित तिलक व अन्य आयोजन जगह-जगह हो रहे है।जहां पर डीजे की धुन पर लोगों का थिरकना हो रहा है। ये सिलसिला शाम से शुरू होकर आधी रात तक चलता रहता है। इसी दौरान बोर्ड परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी करते है।जिसके चलते ये डीजे की धुन उनकी पढ़ाई में खलल पैदा कर रही है।गुरुवार को परीक्षा शुरू भी हो गई है।वही इनको रोकने में जिम्मेदार नाकाम साबित हो रहे हैं।
पुरे शहर भर समेत मोहनलालगंज से लेकर निगोहां तक दर्जनों से अधिक निजी शादीघर बने हुए है। जो गालिओ समेत घने आबादी के बीच बने है। जहां पर इन दिनों रोजाना शादी, तिलक, बरीक्षा समेत रिंग सेरेमनी के आयोजन लगातार होते रहते है। इन सबके बीच गांवों व कस्बों में भी कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है, जिनमें तेज आवाज के डीजे फिल्मी गानों की धुनों में देर रात तक बजते रहते है।कोई समय सीमा नहीं है।जिन्हें रोकने वाला भी कोई नहीं आता है।
इसलिए ये शादी घर वाले आयोजन करने वालों को खुली छूट भी दिए रहते हैं।वही इन शादीघरों के आसपास घनी बस्ती भी रहती भी है। इन्हीं बस्ती के कुछ घरों में बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अपनी तैयारी करते है पर इन धुनों के आगे अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे है। गुरुवार से तो बोर्ड परीक्षा शुरू भी हो गयी।
वाहनों की कतारें व तेज हॉर्न भी खलल पैदा कर रहे है
शादीघरों के पास अधिकतर पार्किंग न के बराबर है इसकी वजह से उल्टे सीधे बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन बाद में निकलने के समय हाइवे से लेकर अन्य मार्गों पर जाम की स्थिति पैदा कर देते है।और ये जाम घण्टों के लिये लग जाता है।इस दौरान इन वाहनों के हॉर्न भी तेज ध्वनियों में बदलकर पढ़ाई में खलल पैदा करने का काम करते हैं।
एसडीएम ने बोर्ड परीक्षा सेंटरों का निरीक्षण किया
गुरुवार को एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्य ने नवजीवन इंटर कालेज, मोहनलालगंज व सत्य नारायण इंटर कालेज, निगोहां का कालेज पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश पांडेय भी मौजूद रहे। उक्त अधिकारियों ने कालेज में कैमरे सहित कमरों का निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापक से बोर्ड परीक्षा का हाल चाल लिया।
निगोहां में अध्यापकों की रही कमी
गुरुवार को बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही सुबह हाईस्कूल के हिंदी पेपर के दौरान सत्य नारायण इंटर कालेज, निगोहां में अध्यापकों की कमी रही जिसके चलते करीब चार कमरों में एक-एक शिक्षक के सहारे परीक्षा दिलानी पड़ी।जिसकी सूचना अधिकारियों को कालेज के केंद्र व्यवस्थापक ने दे दी है।