kamlesh verma
सोशल मीडिया पर शराबी डॉक्टर का वीडियो हुआ वायरल
लखनऊ।भगवान के बाद अगर किसी पर विश्वास किया जाता है तो वो है डॉक्टर।लेकिन जब डॉक्टर अपने कर्तव्यों को भूल कर शराबी बन जाये तो वह कैसे लोगो का इलाज करेगा।
ऐसा ही एक मामला सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र मलिहाबाद में सोमवार की रात्रि देखने को मिला।जहां इमरजेंसी ड्यूटी कर रहा डॉक्टर नशे में धुत्त मिला।इलाज कराने आये मरीज के परिजनों ने हंगामा करते हुए मौके पर आलाधिकारियो को सूचना देने के साथ साथ पुलिस को बुला लिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने भी नशे में धुत्त डॉक्टर के विरुद्ध बिना कार्यवाही के वापस लौट गई। उत्तर प्रदेश में अक्सर शराबी पुलिस कर्मी के वीडियो वायरल होते रहते हैं।अब बारी है भगवान कहे जाने वाले शराबी डॉक्टर की।सूबे के मुखिया के कड़े निर्देशो के बावजूद अस्पतालों में तैनात डॉक्टर सुधरने का नाम नही ले रहे हैं।
लखनऊ।भगवान के बाद अगर किसी पर विश्वास किया जाता है तो वो है डॉक्टर।लेकिन जब डॉक्टर अपने कर्तव्यों को भूल कर शराबी बन जाये तो वह कैसे लोगो का इलाज करेगा।
ऐसा ही एक मामला सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र मलिहाबाद में सोमवार की रात्रि देखने को मिला।जहां इमरजेंसी ड्यूटी कर रहा डॉक्टर नशे में धुत्त मिला।इलाज कराने आये मरीज के परिजनों ने हंगामा करते हुए मौके पर आलाधिकारियो को सूचना देने के साथ साथ पुलिस को बुला लिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने भी नशे में धुत्त डॉक्टर के विरुद्ध बिना कार्यवाही के वापस लौट गई। उत्तर प्रदेश में अक्सर शराबी पुलिस कर्मी के वीडियो वायरल होते रहते हैं।अब बारी है भगवान कहे जाने वाले शराबी डॉक्टर की।सूबे के मुखिया के कड़े निर्देशो के बावजूद अस्पतालों में तैनात डॉक्टर सुधरने का नाम नही ले रहे हैं।
सीएचसी मलिहाबाद में रात्रि लगभग 11 बजे मोहल्ला सैय्यद बाड़ा की रहने वाली 47 वर्षीय आशिया खातून को गम्भीर हालत में परिजन इलाज के लिए ले गए थे।इलाज के समय इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर जितेन्द्र कुमार शराब के नशे में धुत्त मिला और वह नशे की हालत में मरीज को देखने लगा।डॉक्टर की इस हालत को देखकर मरीज के परिजन हक्के बक्के रह गए और हंगामा करने लगे।परिजनों ने अधिकारियों से शराबी डॉक्टर पर कार्यवाही करने की बात कहते हुए नशे की हालत में डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।हंगामा कर रहे डॉक्टर की शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत्त डॉक्टर को समझा बुझा कर वापस लौट गई। ये कोई पहली बार नहीं हुआ है जब शराब के नशे में धुत्त डॉक्टर जितेन्द्र कुमार ड्यूटी पर पहुंचे है।इससे पहले भी कई बार अक्सर शराब के नशे में मरीजो के परिजनों से झड़प होती रहती है।डॉक्टर को इससे पहले भी शराब के नशे में धुत्त कई बार कैमरे में कैद किया गया है।
इन पर कई बार शराब के नशे में धुत्त होकर इलाज करने के आरोप भी लग चुके हैं। इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक सोमनाथ सिंह ने स्वीकार करते हुए बताया कि जितेन्द्र कुमार के खिलाफ नशे की हालत में मरीज देखने की शिकायत मिल चुकी है।शराब के नशे में धुत्त जितेन्द्र कुमार का उन्होंने वीडियो देखा है और घटना की जानकारी अपने आलाधिकारियों को दे दी गयी है जांच के बाद विभागीय कार्यवाही की जाएगी। वही सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र में तैनात चीफ फॉर्मेसिस्ट मोहम्मद सलीम ने सोमवार की शाम को औषधि भंडार से 2 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के चोरी होने की सूचना अधीक्षक को दी है।
मोहम्मद सलीम ने अधीक्षक सोमनाथ सिंह को लिखित तहरीर के माध्यम से बताया कि खोजबीन के दौरान एक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर डॉक्टर जितेन्द्र कुमार वर्मा की कार यूपी 32 ईसी 7003 से बरामद किया गया है।वहीं दूसरे ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को डॉक्टर जितेन्द्र कुमार वर्मा व सुरेन्द्र कुमार गौतम उर्फ खुराना कहीं रख आये हैं।मोहम्मद सलीम ने अधीक्षक से जितेन्द्र व खुराना पर सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की अपील करते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा है।