Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeलखनऊलापता होने के कुछ घंटे के बाद मिल गए क्रिकेटर केदार जाधव...

    लापता होने के कुछ घंटे के बाद मिल गए क्रिकेटर केदार जाधव के पिता

    पुणे । भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव के पिता गुमशुदा हो गए हैं। पुणे पुलिस ने मामले को दर्ज कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने कहा कि खिलाड़ी ने सोमवार को अलंकार पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने 75 वर्षीय महादेव सोपान जाधव की तलाश शुरू कर दी थी । वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार पुणे के कोथराड पुलिस ने केदार जाधव के पिता को ढूंढ निकाला है।

    गुमशुदगी की रिपोर्ट के अनुसार केदार और महादेव जाधव पुणे शहर के कोथरूड इलाके के रहने वाले हैं। सोमवार को महादेव जाधव परिवार में किसी को बिना बताए घर से चले गए और वापस नहीं लौटे। परिजन भी उनका पता नहीं लगा पा रहे है। सूचना मिलते ही अलंकार थाने की टीम ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और महादेव की तस्वीर वाली रिपोर्ट को पुणे के अन्य पुलिस थानों में तलाशी के लिए भेज दी है।

    पढ़े : WPL की पहली चैंपियन बनीं मुंबई इंडियंस पर हुई पैसों की बारिश, इन्हें मिले ये अवॉर्ड

    गुमशुदगी रिपोर्ट के अनुसार, महादेव जाधव 5 फीट 6 इंच लंबा है, उसके चेहरे के बाईं ओर सर्जरी का निशान है और वह सफेद शर्ट, ग्रे ट्राउजर,काली चप्पल और मोजे और चश्मा पहन रखे है। वह मराठी बोलते हैं और उनके दाहिने हाथ की उंगलियों में सोने की दो अंगूठियां हैं। हालांकि उसके पास मोबाइल नहीं है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सहाणे के नेतृत्व में एक टीम ने तलाशी शुरू की है। अधिकारी ने अपील की कि महादेव जाधव के बारे में कोई भी जानकारी रखने वाले को पुणे शहर पुलिस से संपर्क करना चाहिए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular