लखनऊ। आजादी के बाद पहली बार मोहनलालगंज (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने भगवा परचम लहराया, यह सूचना मिलते ही मोहनलालगंज कस्बे के लोगों में जबरदस्त उत्साह और खुशी देखने को मिली। कस्बा स्थित श्री कालेबीर बाबा मंदिर के ठाकुरद्वारा में राजकुमार अवस्थी और पुजारी विजय कुमार दीक्षित ने दीप जलाकर 51 किलो लड्डू का भोग लगा कर वितरित किए और आतिशबाजी भी की गई।
राजकुमार अवस्थी ने बताया कि आजादी के बाद से अभी तक मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से कभी भी भाजपा का विधायक नहीं चुना गया था। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व अमरेश रावत पर विश्वास जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा जिन्होंने पहली बार मोहनलालगंज में भगवा परचम लहराया है।