कमलेश वर्मा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मलिहाबाद से प्रत्याशी सोनू कनौजिया ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर कई नुक्कड़ सभाओं सम्बोधित किया।इसमें मुख्य रूप से बहरु,भलिया,कुसमी,नवीपनाह,माल, मिर्जागंज,बिगहूं आदि गांवों में लोगों से जनसंपर्क किया।सोनू कनौजिया के साथ क्षेत्रीय समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी सम्मिलित रहे।बहरू में बैठक को सम्बोधित करते हुए लोगों को अवगत कराया की क्षेत्र में बिजली की समस्या बड़ी समस्या है।लोगों को बिजली के लिए भारी बिल का भुगतान करना पड़ रहा है।सपा की सरकार बनने पर लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।साथ ही समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू की जाएगी।सपा सरकार बनने पर केजी से लेकर पीजी तक कि शिक्षा सभी के बच्चों को मुफ्त दी जाएगी।साथ ही अन्य योजनाओ से अवगत किया।जिससे लोग बड़े पैमाने पर लाभान्वित होंगे।यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिताकर विधानसभा पहुंचाया तो क्षेत्र का संपूर्ण विकास करेंगे।इस अवसर पर नागेन्द्र सिंह यादव,रामगोपाल यादव,खुदादाद खां,शिराज वली खां,अभय मुलायम सिंह यादव,जय सिंह यादव,वीरेन्द्र प्रताप सिंह,मुईन खां,राकेश सविता,राजीव गुप्ता,गुरुदयाल गौतम,डॉ सुहैल अहमद सहित बड़ी संख्या में सपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।