Monday, September 16, 2024
More
    Homeलखनऊगौआश्रय स्थल बहरौली मे निरीक्षण के दौरान मिली कई खामियां 

    गौआश्रय स्थल बहरौली मे निरीक्षण के दौरान मिली कई खामियां 

    अशोक सिंह

    लखनऊ। गौआश्रय स्थल बहरौली का सोमवार के दिन नोडल अधिकारी / जिला कृषि रक्षा अधिकारी के साथ अपर नगर मजिष्ट्रेट तृतीय लखनऊ दिनेश कुमार  के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान वहां तमाम खामियां देखने को मिली । खामियां देखकर नोडल अधिकारी व ए सी एम लखनऊ द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अव्यवस्थाओं के बाबत जिम्मेदारों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को संस्तुति की गयी । वहीं गौआश्रय स्थल हुसेनाबाद मे स्थिति संतोषजनक पाई गयी।

         जिला कृषि रक्षा अधिकारी  / नोडल अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गौआश्रय स्थल बहरौली मे मौके पर चूनी चोकर व हरा चारा नदारद मिला कुपोषण के शिकार कई गोवंश बीमारी की हालत मे पाए गये तथा एक गोवंश मृत अवस्था मे  मिला  । संबंधित पशु चिकित्सक राहुल  कई बार फोन लगाने के बावजूद मौके पर नही पहुंचे न ही फोन रिसीव किया ।
    ग्राम पंचायत सचिव अरविंद सिंह चौहान  व ग्राम प्रधान निशा वर्मा  की गैर मौजूदगी गौआश्रय पर काम कर रहे मजदूरों  के अनुसार यहां कुल 161 गोवंश हैं जिनमे दो अत्यंत गंभीर हालत मे बीमार हैं व एक गौवंश का शव  मौके पर मृत हालत मे पड़ा हुआ है ।
    नोडल अधिकारी के अनुसार चिकित्सक के न आने से  बीमार पशुओं का समय से इलाज नही हो पा रहा है । गौआश्रय स्थल मे गौवंशों की गणना के लिए रोजनामचा रजिस्टर तक नही बनाया गया । बहरौली स्थिथत गौआश्रय स्थल पर पाई गयी अब्यवस्थाओं के बाबत जिलाधिकारी लखनऊ को निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करते हुए जिम्मेदारों के विरूद्ध संस्तुति की गयी । इसके बाद निरीक्षण को निकली टीम द्वारा हुसेनाबाद गौआश्रय स्थल का मुआयना किया गया जहां स्थिति संतोष जनक  पाई गयी । निरीक्षण के दौरान पी पी ओ कृष्ण मोहन व वरिष्ठ लिपिक अंकित कुमार मौजूद रहे ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular