Manoj Kumar Yadav
लखनऊ । पैसो के लालच में कार मालिक राम अचल की हत्या के आरोपी तीनो दोस्तो को मोहनलालगंज पुलिस ने गुरूवार को न्यायालय में पेश किया,जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे की सरिया,मृतक का जला हुआ मोबाइल,शराब की खाली बोतल समेत कार बरामद की।
ज्ञात हो मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव से 1फरवरी को सदिग्धं परिस्थितियों मे कार समेत मालिक राम अचल लापता हो गया था,काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता ना चलने पर पत्नी सुमन ने 4फरवरी को मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी,जिसके बाद कार समेत लापता मालिक राम अचल की तलाश में जुटी पुलिस ने दक्षिणी जोन की सर्विलांस टीम की मदद से मोबाइल फोन की सीडीआर रिपोट मगंवायी तो उसके मोबाइल फोन पर बात करने वाले आधा दर्जन से अधिक सदिग्धों को उठाकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो बदलेखेड़ा निवासी राम सुफल साहू टूट गया।
जिसके बाद उसने पुलिस को पैसो के लिये दोस्त राम अचल की लोहे की राड सिर में मारकर हत्या कर मेड़ईखेड़ा गांव के बाहर स्थित पुराने कुए में शव को फेकने की बात बताई ओर हत्याकांड में अपने दो अन्य साथियों राकेश कुमार कश्यप उर्फ मोहबी व अनुराग उर्फ सचिन सिंह निवासीगण कटुवाखेड़ा मजरा हुलासखेड़ा थाना मोहनलालगंज के शामिल होने की बात कबूलते हुये मृतक राम अचल की मारूति ईको कार को फर्जी रहननामा तैयार कराकर दूसरे दिन गोसाईगंज कस्बे के ज्वैलर्स शुभम गुप्ता के यहा एक लाख रूपये में गिरवी रखने की बात बताई ओर मिले में से 25-25हजार अपने दोनो साथियों व बाकी 50हजार रूपये से अपना कर्ज निपटाया था।
डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने बताया इंस्पेक्टर कुलदीब दूबे के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुये हत्यारोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल लोहे की राड,मृतक का आधा जला मोबाइल फोन,खाली शराब की बोतल समेत मृतक की कार को बरामद किया।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया तीनो गिरफ्तार हत्यारोपियों को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया।
दोस्तों ने शराब पार्टी के बहाने घर से बुलाया था
डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने बताया मृतक कार मालिक राम अचल को उसके दोस्त राम सुफल ने शराब पार्टी करने की बात कहकर फोन कर बुलाया था,जहां चारो ने मिलकर शराब पी,राम अचल के अत्यधिक नशे में होने पर उसके सिर पर लोहे की राड से वार कर मौत के घाट उतारने के बाद शव को पास के ही कुएं में फेककर उसकी कार लेकर चपंत हो गये थे।राम सुफल व उसके दोनो साथी नशे के आदी थे जिसके चलते काफी कर्ज हो गया था,कर्ज दुकाने के लिये तीनो ने राम अचल की हत्या किये जाने की साजिश रची थी।