लखनऊ । सर्किल मोहनलालगंज एसीपी के हमराही मोहित कुमार की अपने गृह जनपद बिजनौर में सड़क हादसे में बुधवार को मौत हो गयी। वो पांच दिन की छुट्टी लेकर अपने घर गया था।
मृतक मोहित कुमार 2021 में कास्टेबल पद पर भर्ती हुआ था। जिसके बाद उसे लखनऊ कमिश्नरेट के निगोहां थाने पर तैनाती दी गयी थी। वह एसीपी मोहनलालगंज के हमराही की ड्युटी में तैनात था।
इंस्पेक्टर थाना निगोहां विनोद कुमार ने बताया मृतक कांस्टेबल मोहित कुमार बिजनौर जनपद के थाना मंडावली के रफीपुर मोहन गांव का रहने वाला था। बीती ,20फरवरी को पांच दिन की छुट्टी लेकर वो अपने घर गया था। जहां सड़क हादसे में कास्टेबल मोहित के मौत की सूचना बुधवार को परिजनों ने फोन कर दी।
मौत की सूचना से साथी पुलिसकर्मी स्तब्ध रह गये।एसीपी मोहनलालगंज राज कुमार सिंह ने बताया मोहित अपनी ड्यूटी पुरी मुश्तैदी से करता था,उसका असमय निधन बहुत ही दु:खद है।