Monday, September 9, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशलोक सभा के पाँचवे व लखनऊ पूर्व विधानसभा के चुनाव प्रचार का...

    लोक सभा के पाँचवे व लखनऊ पूर्व विधानसभा के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन

    लोकसभा सामान्य निर्वाचन के पाँचवे चरण की 14 लोकसभा सीटों

    लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में पाँचवे चरण के अंतर्गत प्रदेश की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 20 मई (सोमवार) को मतदान होगा। जिस के चलते शनिवार शाम से चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधी समस्त गतिविधियों व अभियानों पर प्रतिबंध रहेगा।

    यह भी पड़े-निर्वाचन की नवीन डिजिटल पहल ’उत्तरा’ का हुआ विमोचन

    144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

    उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पाँचवे चरण के इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, लखनऊ जनपद की 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 04 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

    यह भी पड़े-वरिष्ठ नागरिक यूपी-112 में कॉल करके बने सुरक्षित

    48 घंटे पहले चुनाव प्रचार होगा समाप्त

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-126 के तहत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने से पूर्व के 48 घंटे की अवधि में अर्थात्् कल 18 मई को सायं 06 बजे से पाँचवे चरण के सभी 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भी चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधी समस्त गतिविधियों व अभियानों पर प्रतिबंध रहेगा।

    यह भी पड़े-तृतीय चरण की 10 लोकसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 100 प्रत्याशी 

    निर्वाचन क्षेत्रों में उपस्थित न रहें

    चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों में सभी राजनैतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मौजूदगी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पाँचवे चरण का चुनाव प्रचार अभियान समाप्ति के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों के जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि राजनैतिक दलों के सभी बाहरी पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस दौरान इन निर्वाचन क्षेत्रों में उपस्थित न रहें।

    यह भी पड़े-चुनाव प्रचार सामग्री पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पता होना अनिवार्य

    इसके लिए मतदान से पहले चुनाव प्रचार पर रोक संबंधी आयोग के निर्देश को सभी राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दिन मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक लगायी गयी है।

    यह भी पड़े-प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के साथ प्रशान्त कुमार ने की मुलाकात

    इस चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 34-मोहनलालगंज (अ0जा0), 35-लखनऊ, 36-रायबरेली, 37-अमेठी, 45-जालौन (अ0जा0), 46-झाँसी, 47-हमीरपुर, 48-बांदा, 49-फतेहपुर, 50-कौशाम्बी (अ0जा0), 53-बाराबंकी (अ0जा0), 54-फैजाबाद, 57-कैसरगंज, 59-गोण्डा लोकसभा सीटें आती हैं। इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 04 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

    यह भी पड़े-आपदा प्रबंधन संगोष्ठी और टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन 

    पाँचवे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, झाँसी, कानपुर देहात, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अयोध्या, गोण्डा, बहराइच तथा बलरामपुर सहित 21 जिलों के अंतर्गत आते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular