Rajpratap Singh
लखनऊ। थाना इंदिरा नगर सूगामऊ निवासी एक बुजुर्ग किसान से प्रॉपर्टी डीलर समेत होमगार्ड ने धोखाधड़ी कर जमींन हड़प ली। पुलिस ने संबंधित मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में थाना वजीरगंज में मुकदमा पंजीकृत कर जांच सुरु कर दी है।
किसान रामनारायन (75) ने बताया उसकी पैतृक जमीन को ग्राम ककड़ेहरी थाना गुडंबा लखनऊ निवासी अमर सिंह यादव व प्रॉपर्टी डीलर विजय कुमार यादव ग्राम सूगामऊ थाना इंदिरा नगर ने मिलकर अपनी पुत्री,पत्नी व अन्य साथियों के नाम बिना रुपये दिए चार प्लाट लिखवा लिए। किसान ने बताया अमर सिंह यादव रिलेशन में आता है उसने विश्वास दिलाया कि रुपये मिल जाएंगे लेकिन समय बीतने पर उक्त लोगों द्वारा टालमटोल के साथ किसान को धमकी मिलने लगी। किसान के अनुसार अमर सिंह यादव लखनऊ सदर तहसील के तहसीलदार कोर्ट में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है।
उसने धमकाया रुपये नहीं देंगे ज्यादा करोगे तुम्हारी जो बची जमीन है वह भी लिखवा लेंगे और तुम कुछ नहीं कर पाओगे।हम तहसीलदार कोर्ट में कार्यरत हैं तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे चुपचाप घर पर बैठो ।तब किसान को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ उसने न्याय के लिए उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई।
जांच के बाद उच्च अधिकारियों के आदेश पर थाना वजीरगंज में आरोपी होमगार्ड अमर सिंह यादव व प्रॉपर्टी डीलर विजय कुमार यादव सहित इनके अन्य साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ। एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया किसान की तहरीर पर जांचोपरांत कमिश्नरेट थाना वजीरगंज में आरोपियों के खिलाफ 406,420,506 व 120 बी आईपीसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।