Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के खुजौली चौराहा मेन रोड़ पर स्थित होटल के सामने से बेखौफ अज्ञात चोरों ने होटल मालिक की बाइक उड़ा दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम मऊ निवासी कमल सिंह का होटल खुजौली चौराहा मेन रोड़ पर स्थित है। पीड़ित के अनुसार वह शनिवार की शाम को 5 बजे अपनी बाइक होंडा शाइन जिसका रजि. नंबर यूपी 32 एचके 9917 से होटल पर किसी काम से गए थे, बाइक होटल के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए और अपना काम समाप्त कर जब वापस होटल के बाहर आए तो वहां से उनकी बाइक गायब देख कर चौंक गये और पुलिस से शिकायत कर कहा बाइक की डिग्गी में 15 सौ रुपए नगद और गाडी के कागजात रखे थे। पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है।