Sunday, October 13, 2024
More
    Homeलखनऊबिजनौर के इलाके की जमीन से हटाए गए अवैध कब्जे

    बिजनौर के इलाके की जमीन से हटाए गए अवैध कब्जे

    लखनऊ। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जनपद लखनऊ के सभी शासकीय भूमि के संरक्षण के निर्देश विगत् दिनों दिए थे। इसके क्रम में सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र के गांव में भूमि पर से अवैध कब्जे हटाये गए। उप जिलाधिकारी, सरोजनीनगर द्वारा ग्राम बिजनौर में गाटा संख्या 114, 212, 213 व 214 जिसका कुल रकबा 1.316 हेक्टेयर है जिस पर अवैध रूप से अतिक्रमण करके कब्ज़ा किया गया था।

    जिसको शनिवार को राजस्व टीम, नगर निगम टीम व पुलिस बल के साथ हटवाया दिया गया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 80 लाख 90 हज़ार होगा। राजस्व विभाग की टीम द्वारा बुलडोजर चलाते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। जिलाधिकारी ने निरंतर अभियान जारी रखते हुए भूमाफियाओं और शासकीय जमीनों पर नियम विरूद्ध कब्जा करने वाले लोगों पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमियों को संरक्षित कराने के सख्त निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिए हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular